- मौके पर तीन थाने की पुलिस एवं अंचल पदाधिकारी पहुंचकर मामला को किया शांत
- एसडीओ कार्यालय में होगा पर्चा धारीयों का फैसला/सीओ रवि कुमार
खबर दस्तक
भागलपुर :
भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के महेशी पंचायत के कल्याणपुर के बाढ़ प्रभावित 70 परिवारों को सरकार के द्वारा पर्चा दिया गया था। लेकिन इन परिवारों को सरकार के द्वारा जमीन नहीं मिलने पर अंचल एवं पदाधिकारियों के यहां जमीन बसाने को लेकर वर्षों से चक्कर लगाने पर भी कुछ नहीं हुआ। जिसके बाद सभी पर्चा धारियों ने एकजुट होकर अपने पर्चा की जमीन पर जाने का मन बनाया। जिसके विरोध में जमींदार शंकर चौधरी के परिवारों ने एकजुट होकर पर्चा धारीयों के साथ हाथा पाई किया। और एक दुसरे पर लाठी-डंडे चलने पर मौके पर अंचल पदाधिकारी रवि कुमार, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार दल बल के साथ पहुंचकर मामला को शांत कराया। दोनों पक्षों के लोगों को जमीन पर से हटाते हुए, दोनों पक्षों को सोमवार को एसडीओ कार्यालय बुलाया गया है। जहां पर्चा धारीयों का जमीन का निष्पादन की बात कही गई है।