खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा से भाजपा के सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि भारतीय डाक कर्मचारी संघ का मजदूर संगठन देशहित में समर्पित एक ऐसा संगठन है, जो श्रमिक इकाइयों के माध्यम से मजदूरों के उत्थान तथा कल्याण के लिए सदैव समर्पित है। कोरोना जैसे आपदा के समय में जिस तरह से इस संगठन ने पीड़ितों की सेवा की वह इस संगठन की सोच तथा कार्यशैली का श्रेष्ठ उदाहरण है।
सांसद ने डाक कर्मचारी संघ से जुड़े भारतीय मजदूर संघ के प्रांतीय अधिवेशन का उद्घाटन किया। दरभंगा पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर के सभागार में संघ के संजय सिंहा की अध्यक्षता तथा केशव के संचालन में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सांसद डॉ. ठाकुर ने डाक कर्मचारी मजदूर संगठन को देश का सबसे बड़ा श्रमिक संगठन बताते हुए कहा कि 23 जुलाई के 1955 को दत्तोपंत ठेंगड़ी के द्वारा स्थापित यह संगठन आज पांच हजार यूनियन तथा एक करोड़ से अधिक सदस्यों का विशाल वटवृक्ष है, जो गौरव का विषय है। सांसद डॉ. ठाकुर ने इस संगठन को देश स्तर पर एक अपवाद संगठन बताते हुए कहा कि मजदूरों के द्वारा मजदूरों के लिए समर्पित होकर श्रमिकों के लिए हितों की रक्षा में तत्पर है।
सांसद डॉ. ठाकुर ने संगठन के उद्देश्यों में देश भावना की सोच की सराहना करते हुए कहा कि अन्य सभी श्रमिक संगठन अपने लाभ तथा अधिकारियों के लिए संपर्क करता है, जबकि यह संगठन सदैव देशहित की बात करता है।
सांसद डॉ. ठाकुर ने इस मौके पर बिहार झारखंड के साथ साथ यूपी क्षेत्र से आए विभिन्न प्रतिनिधियों के बीच दरभंगा तथा मिथिला क्षेत्र में केंद्र सरकार व पीएम मोदी की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस तथा यूपीए सरकार में श्रमिक संगठन कागजों तक ही सीमित था, जबकि पीएम मोदी के शासन में आते ही सभी श्रमिक इकाइयों को लोकतंत्र के वैधानिक अधिकार दिए गए।
इस अधिवेशन में उत्तर बिहार के पोस्ट मास्टर जेनरल पवन कुमार सिंह, उत्तर जोन के महासचिव आनंद कुमार पाल, संगठन मंत्री धर्मदास शुक्ला आदि उपस्थित थे।
वहीं, अखिल भारतीय मजदूर संघ के उपाध्यक्ष एमपी सिंह, बिहार के संगठन मंत्री संतोष कुमार सिंह, जेनरल सेक्रेटरी संजय कुमार सिंह, राजीव सिंह, पीटीसी दरभंगा के पंकज मिश्र, महामंत्री अनंत कुमार शांडिल्य, कुंदन सिंह, ख्याली लाल शर्मा आदि मौजूद थे।