खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड के लालगंज पैटघाट चौक स्थित यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय सभागार में सरपंच पंच संघ की अनुमंडल स्तरीय सांगठनिक बैठक हुई। लोहना दक्षिण पंचायत के सरपंच सह प्रखंड सचिव दिगंबर कामत की अध्यक्षता में हुई बैठक में झंझारपुर, मधेपुर, अंधराठाढ़ी एवं लखनौर प्रखंड के सरपंच एवं पंच इस बैठक में शामिल हुए।
बैठक का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर, जिला अध्यक्ष वशिष्ठ कुमार झा एवं प्रदेश महासचिव मदन कुमार मिश्रा के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर ने कहा कि बिहार प्रदेश सरपंच पंच संघ के ग्यारह सूत्री मांग पत्र सरकार को सौंपा था, जिसमें सात मांगों को सरकार के द्वारा माना गया है। इस उपलब्धि पर ही संघ मानने वाली नहीं है, अन्य मांग के लिए संघ संघर्ष करती रहेगी। कहा कि जनप्रतिनिधि को अब सामान्य मृत्यु पर भी पाँच लाख की अनुग्रह राशि मिलेगी। वहीं मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है, साथ ही सरपंचों को शास्त्र का लाइसेंस देने पर भी सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है।
वही प्रदेश महासचिव मदन कुमार मिश्रा ने कहा कि सरपंच एवं पंच की ग्यारह सूत्री मांगों में सात सूत्री मांग को माना गया है एवं अन्य मांगों को लेकर संघ लगता संघर्ष करती रहेगी। सरपंच पंच के अधिकार में बढ़ोतरी के लिए भी लगातार संघ सरकार के खिलाफ आवाज उठा रही है।
वहीं जिलाध्यक्ष वशिष्ठ कुमार झा ने कहा कि ग्राम कचहरी पोर्टल संचालन एवं अन्य विषय पर बैठक में चर्चा हुई है एवं सरकार द्वारा मांगी गई मानी गई सात मांगों पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई है।
इस बैठक में सुबोध झा, विद्यानंद सिंह, ललिया देवी, राम प्रसाद पासवान, सोनी मंडल, प्रमिला देवी, एकवाली मिश्रा, हरिशंकर चौधरी, श्रवण कुमार राय, मिथिला देवी, रमन कुमार झा सहित चारों प्रखंड के पंच व सरपंच बैठक में शामिल हुए।