खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिला मुख्यालय के नीलम चौक से गिलेशन बाजार जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे बिजली के पोल के झुक जाने से दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है। नीलम सिनेमा हॉल के आगे पूर्वे टेंट सेंटर एवं मयंक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के सामने अवस्थित बिजली का पोल टेलीफोन पोल के साथ सटा हुआ है। बिजली के पोल से ग्यारह हजार लाइन एवं सर्विस लाइन दोनों गुजर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क दस फीट ही चौड़ा है। इस सड़क पर बराबर जाम लगता है।
चार पहिया वाहनों के आगे पीछे करने पर कई बार पोल में टक्कर लगने के कारण पोल झुक गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे बिजली के इस पोल को हटाना आवश्यक हो गया है, क्योंकि इस पोल के झुकने के कारण कई बार तेज स्पार्किंग होता रहता है। इस कारण हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। पूर्व में एक बार यहां दुर्घटना भी हो चुकी है। बिजली विभाग को स्थानीय लोगों ने पोल को वहां से हटाने के लिए आवेदन भी दिया है, पर अब तक विभाग द्वारा पोल को हटाने की कोई पहल नहीं किया गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी :
इस बाबत विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मोहम्मद अरमान ने कहा कि पूरे शहर में मेंटिनेंस का कार्य चल रहा है। बंच केवल सहित पोल को सही करने के कार्य के लिए विधुत कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया है, शीघ्र ही केवल एवं पोल को सही करने का कार्य किया जाएगा।