खबर दस्तक
मधुबनी/बेनीपट्टी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में जनसुराज पार्टी के बेनीपट्टी विधानसभा के नगवास पंचायत के करही दुर्गा मंदिर के प्रांगण में अगामी विधानसभा चुनाव में बिहार बदलाव के लिए एक सभा आयोजित किया गया।
इस सभा की अध्यक्षता प्रो विरेन्द्र कुमार और मंच संचालन तुलसी कुमार झा एवं गौडी सिंह ने किया।
इस मौके पर चुनाव अभियान समिति के सह संयोजक अनिल मिश्र, सदस्य गुनांनद यादव, विधानसभा प्रर्यवेक्षक तमन्ना कमाल, पूर्व जिला संयोजक विरेन्द्र यादव ने सभा को संबोधित किया।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बेनीपट्टी विधानसभा में पार्टी द्वारा आयोजित पहली सभा है, जो नगवास पंचायत में प्रशांत किशोर के पदयात्रा के बाद पहली सभा आयोजित किया गया है। यह बिहार बदलाव के लिए आयोजित सभा है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि बिहार में बदलाव जरूरी है। बदलाव ही गरीबी से निकलने का रास्ता है, जो कि शिक्षा से ही संभव है।
इस मौके पर कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।