- संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल,फुलपरास के चेयरमैन डॉ० विजय कुमार रंजन इंडोनेशिया के बाली में हुए सम्मानित
- एसोसिएशन फॉर इकोनॉमिक ग्रोथ की ओर से मिला ‘इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड विथ गोल्ड मेडल’
खबर दस्तक डेस्क :
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर मधुबनी के चर्चित शिक्षा विद सह पोलिटिकल एनालिस्ट व सोशल एक्टिविस्ट डॉ० विजय कुमार रंजन ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज करायी है। इस बार यह चर्चा मधुबनी में शिक्षा जगत से जुड़े शिक्षाविद व सोशल एक्टिविस्ट डॉ० विजय कुमार रंजन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाले सम्मान को लेकर है। मधुबनी जिले के फुलपरास में संचालित संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल के चेयरमैन डॉ० विजय कुमार रंजन को एसोसिएशन फॉर इकोनॉमिक ग्रोथ की ओर से ‘इंटरनेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड विथ गोल्ड मेडल’ से सम्मानित किया गया। 29 जून 2025 को इंडोनेशिया(बाली) में आयोजित इंडो-बाली लीडर्स सम्मिट (भारत-बाली नेतृत्व सम्मेलन) के दौरान उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें वर्ष 2025 का यह पुरस्कार मिला है।
‘एसोसिएशन फॉर इकोनॉमिक ग्रोथ’ प्रत्येक वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हालिस करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों यह पुरस्कार प्रदान करता है। मुख्य रूप से अपने कर्तव्यों से सामाजिक एवं आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने वाले व्यक्तियों को यह पुरस्कार दिया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य व्यक्तिगत विकास के साथ-साथ राष्ट्र के निर्माण योगदान देने, सामाजिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर शांति स्थापित करने और मानवीय मूल्यों के संरक्षण के प्रयास को बढ़ावा देना है।
इस मौके पर दूरभाष पर डॉ० विजय कुमार रंजन ने खबर दस्तक से बातचीत में बताया कि उन्हें शिक्षा के माध्यम से समाज के विकास में योगदान देने के लिए यह सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, यह हमारे स्कूल से जुड़े सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सामूहिक उपलब्धि है। जहां तक उनकी जानकारी है उसके पास जितने साधन और बच्चे हैं, उससे जिस तरह से स्कूल के लोग बच्चों का ध्यान रखते हैं, उतना शायद ही अन्य कोई विद्यालय रखता होगा।
आपको बता दें कि डॉ० विजय कुमार रंजन ने अपने अद्वितीय प्रयास से बिहार के सुदूर देहाती इलाके फुलपरास में एक छोटे से स्तर से शुरू किए गए ‘संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल’ को देश-विदेश में विशेष पहचान दिलाई है। संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल के माध्यम से कम फीस लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को पढ़ता जाता है। इसके साथ ही स्कूल के डायरेक्टर डॉ० विजय रंजन ने संस्कार भारती के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं को शुल्क में भी विशेष छूट दे रखी है। ‘संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल’ बिहार का एकमात्र ऐसा निजी स्कूल है, जो बच्चों को शैक्षणिक और बौद्धिक ज्ञान के लिए हवाई यात्रा हवाई के द्वारा अन्य जगह ले जाता है, ताकि उनके सभी आयामों के साथ-साथ विकास के नए द्वार खुल पाएं।