खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की लोकल कमिटी,जयनगर ने अल्ट्रासाउंड और ईसीजी मशीन की व्यवस्था करने को लेकर लगातार अपनी मांगों को मधुबनी जिले के चिकित्सा पदाधिकारी से किया जा रहा था।
इस बाबत सीपीएम नेता कुमार राणा प्रताप सिंह ने बताया की जयनगर के अनुमंडल अस्पताल में मधुबनी के जिला चिकित्सा पदाधिकारी से लगातार मांग की जा रही थी और जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने अनुमंडल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन को जयनगर के अनुमंडल अस्पताल में भेज भी दिया, लेकिन अभी तक अनुमंडल अस्पताल ने इसे चालू नहीं किया। इस बाबत जब श्री सिंह ने अस्पताल के प्रबंधक से इसे चालू करवाने के लिए पूछा, तो प्रबन्धक ने बताया कि अभी पंद्रह दिन से लेकर एक महीने का और समय लगेगा। साथ ही बताया कि जिला चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय से जब निबंधन हो जाएगा, तब इसे चालू किया जाएगा।
इस बाबत सीपीएम नेता श्री सिंह ने अपनी पार्टी की ओर से अनुमंडल अस्पताल से फिर से मांग किया है कि अल्ट्रासाउंड और ईसीजी मशीन को जल्द से जल्द चालू करवाया जाए, जिससे यहां के लोगों को इसका लाभ मिल सके। साथ ही अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधक से यह भी मांग रखी कि सरकार द्वारा जो भी प्राथमिक स्वास्थ्य से जुड़े लाभ को जनता के बीच पूर्ण रूप से समर्पित करें।

