खबर दस्तक
मधुबनी/खजौली
मिथिलेश कुमार यादव
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के स्थानीय खजौली बाजार स्थित विभिन्न किराना दुकानों में मां नारायणी एग्रो मिल प्राइवेट लिमिटेड गोकुलपुर बिहटा, पटना का डुप्लीकेट 7 स्टार चावल बेचे जाने की गुप्त सूचना पर कंपनी के डायरेक्टर के नेतृत्व में स्थानीय थाना पुलिस द्वारा रविवार शाम को बाजार के विभिन्न किराना दुकानों में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान स्थानीय बाजार स्थित शुभम गल्ला भंडार से 26 किलो ग्राम के कुल 197 नकली 7 स्टार चावल की बोरी बरामद की गई। छापेमारी के कारण स्थानीय बाजार के विभिन्न किराना व्यवसायियों में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस मामले में कंपनी के डायरेक्टर गोविंद प्रसाद द्वारा स्थानीय थाना को एक आवेदन दिया गया है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि मेरी राइस मिल में 7 स्टार चावल का उत्पादन वर्ष 2013 से हो रहा है। मिल से उत्पादित चावल की बिक्री बिहार के विभिन्न जिलों में 7 स्टार चावल के नाम से की जा रही है। किन्तु बेनीपट्टी प्रखंड के मिथिला फ़ूड प्रोडक्ट तीसी नरसाम राइस मिल द्वारा मेरी कंपनी की 7 स्टार चावल का डुप्लीकेट चावल व बोरी तैयार कर 7 स्टार ब्रांड कहकर बेची जा रही है। आवेदन में उन्होंने शुभम गल्ला भंडार के संचालक पर अपने ब्रांड का डुप्लीकेट चावल बेचने, ट्रेड मार्क एक्ट का उल्लंघन करने तथा धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते गए मामला दर्ज करने का आग्रह किया है। इधर, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि 197 बोरी चावल जब्त की गई है। आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है।