खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वी वाहिनी एसएसबी जयनगर और मधुबनी पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष गश्ती अभियान में भारी मात्रा में गांजा, नकद राशि एवं बाइक के साथ मामले में एक तस्कर आरोपी को किया गया। मामले में की गई कारवाई को लेकर एसएसबी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,जयनगर द्वारा निरंतर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। यह कारवाई एसएसबी के एफ समवाय मधवापुर द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-295/5 से लगभग 200 मीटर भारत की ओर की गई, जिसमें स्थानीय पुलिस के सहयोग से संयुक्त विशेष गश्ती के दौरान गांजा की तस्करी में शामिल एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया।
प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार के तलासी के दौरान मोटरसाइकिल के सीट के नीचे गुप्त तरीके से रखे भारी मात्रा में गांजा को बरामद किया गया। यह तस्करी का गांजा नेपाल से लाया गया था। गांजा समेत बाईक और रुपये को जब्त कर मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जब्त मादक पदार्थ में गांजा लाल प्लास्टिक में लिपटा हुआ कुल 5.290 किलोग्राम और अन्य सामग्री में एक बाईक समेत कुछ रुपये है। मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान नेपाल के धनुषा जिला के थाना फुलगामा, मुशरनिया, बेलहि टोल निवासी लगभग 20वर्षीय सुरेन्द्र कुमार यादव बताया जाता है।
इस संयुक्त विशेष गश्ती दल और कारवाई में निरीक्षक जीडी हृषिकेश कुमार के नेतृत्व में अन्य एसएसबी जवान औऱ उप निरीक्षक अरविन्द पासवान समेत पुलिस बल शामिल थे।
पूछताछ एवं आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के उपरांत जब्त सामग्री एवं अभियुक्त को अग्रिम कारवाई हेतु मधवापुर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है, जहां एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
इस बाबत 48वी वाहिनी, एसएसबी, जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने इस त्वरित एवं साहसिक कारवाई के लिए गश्ती दल की प्रशंसा करते हुए कहा की सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थों एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु कटिबद्ध है, तथा इस प्रकार की कारवाई भविष्य में भी अभियान के तहत जारी रहेंगी।