खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिला के जयनगर प्रखण्ड के डोडवार पंचायत बगेवा टोल में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत में सरकारी पोखरा मे घाट का निर्माण कार्य उद्घाटन विधानसभा सचेतक सह खजौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुण शंकर प्रसाद, राजनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह पूर्व मंत्री डा. रामप्रीत पासवान, बीस सूत्री के अध्यक्ष उद्धव कुंवर, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिश्चंद्र शर्मा, महेंद्र पासवान, रोहित नारायण यादव, सुरेश प्रसाद, सूरज गुप्ता, प्रमिला पूर्वे, राम कुमार सिंह, गोपाल राज, राम प्रभु यादव, आलोक कुंवर, दीपक पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
इस मौके पर सचेतक सह खजौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरुण शंकर प्रसाद एवं राजनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह पूर्व मंत्री डा. रामप्रीत पासवान ने संयुक्त रूप से कहा की बिहार विकास की पथ पर अग्रसर होकर निरंतर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा पोखर में घाट की निर्माण हो जाने से अब यहां के स्थानीय लोगों के लिए यह पोखर उपयोगी साबित होगा बिहार में डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास की ओर तेजी से बढ़ रही है। सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, रोजगार के क्षेत्र में व्यापक रूप से कार्य किया जा रहा है।
वही, इस कार्यक्रम से पूर्व जयनगर प्रखण्ड के डोडवार पंचायत के गोवराही भगवती स्थान सड़कारी पोखरा मे घाट का निर्माण कार्य का उद्धघाटन विद्यायक सह सचेतक अरुण शंकर प्रसाद के द्वारा किया गया। इस दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की विकासशील, जनकल्याणकारी योजनाओं के उत्कृष्ट ग्यारह वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमिला पुर्वे, उद्धव कुंवर, सूरज गुप्ता समेत स्थानीय लोगों एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।