- गंभीर रूप से ज़ख्मी आधा दर्जन यात्री को किया रेफर
- पटना से पूर्णिया की ओर जा रही थी यात्री बस
- बस चालक के नींद आने पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई
खबर दस्तक
मधुबनी/फुलपरास :
मधुबनी जिले के नरहिया थाना क्षेत्र के झिटकी गांव के समीप शनिवार की सुबह एनएच-27 पर खड़े ट्रक में यात्री बस ने जोरदार टक्कर मारकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में बस सवार लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री बुरी तरह से ज़ख्मी हो गए हैं। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस टीम ने दुर्घटनाग्रस्त बस में फंसे लोगों को निकालकर इलाज के लिए निर्मली अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी जख्मी यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से ज़ख्मी आधा दर्जन से अधिक यात्रियों को बेहतर इलाज हेतु सुपौल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ज़ख्मी यात्री में सुपौल जिला के करजैन निवासी ज्योति कुमारी,कार्तिक कुमार, अररिया निवासी गोटू कुमार, पुजा कुमारी, पटना निवासी राजेन्द्र कुमार, सुरज कुमार सहित अन्य महिला व बच्चे यात्री शामिल हैं। हादसे में बस के चालक और खलासी भी जख्मी हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक उक्त दुर्घटनाग्रस्त यात्री बस पटना से पूर्णिया की ओर जा रही थी, इसी दौरान नरहिया थाना क्षेत्र के झिटकी गांव के समीप एनएच-27 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पिछे से जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे बस के अगले हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया और बस में सवार 18 यात्री जख्मी हो गया है।
बताया जा रहा है कि बस चालक के नींद आने के कारण यह हादसा हुआ है।
इस बाबत नरहिया थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है कुछ यात्री जख्मी हुए हैं, जिसे इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को जब्त कर लिया गया है।