खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मधुबनी जिले के जयनगर में एसडीएम दीपक कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई, जिसमें 33-खजौली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों एवं नवनियुक्त बीएलओ, सुपरवाइजर के साथ आगामी बिहार विधानसभा सभा चुनाव 2025 की तैयारी के लिए बैठक की।
इस दौरान सभी नवनियुक्त बीएलओ सुपरवाइजर को उनके कार्य से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
एसडीएम ने कहा कि सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को मतदान केंद्र के भौतिक सत्यापन, सेक्टर ऑफिसर की नियुक्ति, सीएपीएफ आवासन के लिए स्थल चयन करने समते विधानसभा के विभिन्न विषयों से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए।
इस मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी प्राची अपूर्वा, जीविका बीपीएम रंजीत कुमार, कृष्ण कुमार चौधरी पीओ मनरेगा, मनोज कुमार सिंह, सुपरवाइजर सहित अन्य शामिल थे।