खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी में श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं के सुविधा को देखते हुए बिजली विभाग ने अभी से तैयारी शुरु कर दिया है।
बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि श्रावणी मेला में विस्फी प्रखंड के भैरवा स्थान व पंडौल प्रखंड के उगना महादेव स्थान में बिजली व्यवस्था को सही रखने के लिए शनिवार को विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ ही दोनों प्रखंड के कनीय अभियंता स्थल का निरीक्षण किया।
कार्यपालक अभियंता ने कहा कि भैरवा स्थान में मंदिर के प्रांगण में लगे बंच केबल को दुरुस्त किया गया, ताकि बंच केबल टूटने या जलने की शिकायत के कारण बिजली आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं हो, साथ ही ट्रांसफार्मर का भी लोड को चेक किया गया। ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने के कारण दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर ट्रांसफार्मर में नया ऑयल भी दिया गया।वही, उगाना महादेव मंदिर परिसर में लगे बंच केबल को बदलने का निर्णय लिया गया।
इस बाबत कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि दोनों शिवालय में प्रत्येक रविवार व सोमवार को प्रखंड के सहायक अभियंता के नेतृत्व में बिजली मिस्त्री का टीम कैंप करेगा, साथ ही डिविजन कार्यालय में भी इसको लेकर विशेष टीम को रखा जाएगा। इतना ही नहीं अगर कहीं कोई परेशानी होगा, तो उसके लिए विभाग एक नया मोबाइल नंबर जारी करेगी। उपभोक्ता उस मोबाइल पर संपर्क कर तत्काल समस्या का समाधान करेगी।
कार्यपालक अभियंता ने कहा कि हम पूरे दल बल के साथ नियमित रूप से मॉनिटरिंग भी करेंगे। दुर्घटना से बचने को लेकर विभाग के द्वारा लोहा के पोल को हटा कर उस जगह पर सीमेंट का पोल लगाने का निर्देश दिया गया है। एक दो जगह लोहा का पोल लगा हुआ है। लोहा के पोल में अर्थिंग से करेंट आने की संभावना रहती है।