खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की सी कंपनी अंतर्गत सीमा चौकी जानकीनगर के जवानों ने नियमित नाका ड्यूटी के दौरान नेपाल से भारत में लाई जा रही शराब की बड़ी तस्करी को विफल कर दिया।
यह कारवाई भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा स्तंभ संख्या-277/01 से लगभग 450 मीटर भारत की ओर की गई।
जब्त की गई शराब में सौरभ सोफी — 890 नग (कुल मात्रा लगभग 267 लीटर) एवं दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई हैं।
इस कारवाई में एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम-रामसुन्द्र यादव,उम्र-25 वर्ष बताया गया है।
जब्त की गई सामग्री को अग्रिम विधिक कारवाई हेतु बासोपट्टी थाना को सौंप दिया गया है।
इस बाबत 48वीं वाहिनी, एसएसबी के कमांडेंट गोविन्द सिंह भण्डारी ने टीम के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए एसएसबी के जवान सदैव सतर्क हैं तथा भविष्य में भी ऐसे अभियानों को और प्रभावी ढंग से जारी रखा जाएगा।