खबर दस्तक
मधुबनी/अंधराठाढ़ी :
मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी थाना परिसर में शनिवार मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की एक बैठक हुई। बैठक में अंधराठाढ़ी थाना प्रभारी राहुल कुमार, सीओ प्रियदर्शनी, बीडीओ राकेश रौशन समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
इस बैठक में अधिकारियों ने कमेटी को संदेश दिया और बताएं शांतिपुर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मोहर्रम आपसी भाइचारे का पर्व है। इस पर्व में किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देना है। पर्व में अशांति फेलाने वाले पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। अशांति फैलाने वाले को किसी भी सुरत में बक्सा नहीं जाएगा। इस पर्व में डीजे को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। जुलूस में किसी प्रकार के हथियार उपयोग पर भी रोक लगाया गया है।
बैठक में शिरकत हुए थे समिति शैलेंद्र कुमार मिश्रा, भाजपा नेता अरविंद चौधरी, परीक्षण यादव, समिति रमन कुमार मिश्रा, मुखिया राज नारायण उर्फ छोटू राय, मुखिया रामगुलाम भंडारी, पूर्व प्रमुख मोतिउर रहमान सहित पंचायत के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

