- गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के पिपरौलिया कट पर वाहन चेकिंग के दौरान धर दबोचा
खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
रितेश कुमार राय
मधुबनी जिले के अरड़िया संग्राम थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पिपरौलिया कट के सामने फुलपरास की ओर से आ रही वाहन का जांच करने लगा। वाहन जांच के दौरान देखा कि एक चार चक्का कार फुलपरास की ओर से झंझारपुर की ओर आ रहा था, जिसे रोकने का प्रयास किया, तो पुलिस को देखकर भागने लगा। तभी पुलिस ने खदेड़ कर चार चक्का कार के साथ चालक को धर दबोचा। जब वाहन की तलाशी लिए, तो कार के अंदर से 6 प्लास्टिक के बोरा में 24 कार्टून मामा श्री नेपाली देशी शराब बरामद हुआ। प्रत्येक कार्टून में 30 बोतल,प्रत्येक बोतल में 300एमएल कुल मात्रा 216 लीटर बरामद हुआ।
वहीं, चालक की पहचान नरहिया थाना क्षेत्र के नरहिया गोठ निवासी मुन मुनेश्वर साह के 32वर्षीय पुत्र सीताराम साह के रूप में हुई है।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया कि वाहन चालक और वाहन मालिक के विरुद्ध एसआई सोनल कुमारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है। वहीं वाहन चालक सीताराम साह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।