खबर दस्तक
मधुबनी/कलुआही :
मधुबनी जिले के कलुआही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 12.3 लीटर नेपाली सोफी शराब के साथ तीन शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारियों की पहचान हरिपुर मजहरी टोल निवासी गौरी शंकर भंडारी और उनके दो पुत्र पंकज कुमार भंडारी व प्रवीण कुमार भंडारी के रूप में हुई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार को एएसआई राजेश कुमार शर्मा दलबल के साथ संध्या गश्ती के लिए निकले थे। उसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि गिरफ्तार पिता और पुत्र अवैध तरीके से शराब कारोबार कर रहा है।
वरीय पदाधिकारी को मामले की जानकारी देने के बाद पुलिस बल के साथ छापेमारी के लिए उक्त स्थान पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस वाहन को देखकर उक्त सभी आरोपी भागने लगा, लेकिन पुलिस बलों के जवानों ने खदेड़ कर सभी को पकड़ लिया। उसके बाद घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान मवेशी घर से जमीन के नीचे से प्लास्टिक का बोरी मिला, जिसमें 12.3 लीटर नेपाली सौरभ सोफी देशी शराब बरामद किया गया, जिसके बाद शराब और कारोबारियों को थाने लाने के बाद विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब बंदी कानून का अवहेलना करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।