- जान जोखिम में डालकर सफर करने पर मजबूर
- स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति लोगों में आक्रोश
खबर दस्तक
मधुबनी/बिस्फी :
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में कई गांवों की सड़के एवं पुल पुलिया की हालत बद से बदतर स्थिति में देखी जा रही हैं, जिससे लोग काफी परेशान हैं. लोगों को आवागवन करने में काफी मशकत का सामना करना पड़ रहा हैं। आपको बताते चलें की परवता रमुनियां से भैरवा कठैला सहित कई गांवों को जोड़ने वाली सड़क के बीच रमुनिया गांव के समीप पुलिया हैं, जिससे होकर लोगों को अपनी जान जोखिम में डाल कर गुजरनी पड़ती हैं, आए दिन इस पुलिया से घटना घटती रहती हैं।
राहगीरों ने बताया कि किसी तरह से डरते-डरते पुलिया से गुजरते हैं यह पुलिया इतना खंडहर हैं की पुल के ऊपर से नीच तक का जमीन दिख रहा है. कब बड़ी घटना हो जाएं, यह कोई नहीं जानता हैं। भगवान भरोसे लोग पुलिया से गुजरने पर मजबूर हैं। लोगों ने बताया कि हमारा दुर्भाग्य हैं कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा सड़क पुल पुलिया निमार्ण का जाल बिछाने की बात कर रहे हैं, लेकिन यहां लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर सड़क से आना-जाना पड़ रहा हैं।