खाद्यान्न उठाव ससमय सुनिश्चित करें अधिकारी : जिलाधिकारी
खबर दस्तक
दरभंगा :
दरभंगा समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेदकर सभागार में जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक हुई।
बैठक में खाद्यान्न का उठाव, खाद्यान्न का वितरण, ऑनलाइन राशन कार्ड पोर्टल से प्राप्त आवेदन का निष्पादन, राशन कार्ड निर्गत से संबंधित, ई-पॉस पोर्टल, प्रखंडवार राशन कार्ड/सदस्य का नाम विलोपन आधार सीडिंग, ई-केवाईसी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत लाभुक को गैस वितरण, किरासन तेल उठाव वितरण, सीपीग्राम से संबंधित, नई जन वितरण प्रणाली की दुकानों के अनुज्ञापन से संबंधित, जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों की रिक्ति से संबंधित आदि बिंदुओं पर जिलाधिकारी ने बारी-बारी से समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी के बचे हुए लाभुकों को डीलर के माध्यम से कराना सभी पणन पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे और सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों को निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने तीनों अनुमंडल पदाधिकारी को गोदाम का औचक जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन राशन कार्ड एप्लीकेशन, अंबेदकर समग्र अभियान के माध्यम से आए हुए आवेदन को स-समय निष्पादन तीनों अनुमंडल पदाधिकारी, सभी पणन पदाधिकारी को दिया गया।
जिलाधिकारी ने खाद्यान्न का उठाव एवं खाद्यान्न का वितरण स-समय कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि आम जनता को ससमय निर्धारित दर, मात्रा और गुणवत्ता के तहत अनाज देना सुनिश्चित करें। सभी ईमानदारी पूर्वक कार्य करें, कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बताया गया कि वाहन नहीं रहने के कारण खाद्यान्न उठाव में दिक्कत हो रही है। जिलाधिकारी ने डोर स्टेप डिलीवरी के अभिकर्ता को नियमित रूप से पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, साथ ही खाद्यान्न का उठाव स-समय करने को कहा।
इस बैठक में जिला आपूर्ति उपदाधिकारी राकेश रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बिरौल, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपुर, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम कुमार कुंदन, प्रोजेक्ट इंजीनियर, डीलर संघ के अध्यक्ष एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

