खबर दस्तक
कैमूर:
शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय भभुआ में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को जिलाधिकारी सुनील कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ द्वारा हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया। रैली में स्कूली बच्चों, स्काउट-गाइड, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह रैली समाहरणालय से प्रारंभ होकर जगजीवन स्टेडियम तक निकाली गई।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को नशा से दूर रहने की शपथ दिलाई और कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस न केवल समाज में नशा के खिलाफ जागरूकता लाने का अवसर है। बल्कि यह बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी कानून की पुष्टि भी करता है। उन्होंने कहा कि नशा समाज को गर्त में ले जाता है जबकि नशा से मुक्ति समाज को प्रगति की ओर अग्रसर करती है।
जिलाधिकारी ने आगे कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक यह संदेश पहुंचाएं कि नशा छोड़ना ही एक सकारात्मक जीवन की ओर पहला कदम है।
इस अवसर पर जिले के अन्य पदाधिकारी, स्कूली शिक्षक, छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक भी उपस्थित रहे। रैली के माध्यम से समाज में यह संदेश दिया गया कि एक नशा मुक्त समाज ही एक समृद्ध और सुरक्षित समाज की नींव रख सकता है।