खबर दस्तक
सीतामढ़ी :
जिले के परिहार अंचल कार्यालय परिसर में बिचौलियों की सक्रियता को लेकर मिल रही लगातार शिकायतों को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय के स्पष्ट निर्देश पर एक सख्त और त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने शुक्रवार को औचक छापेमारी की, जिसमें एक व्यक्ति को राजस्व दस्तावेजों के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया। जिलाधिकारी को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि परिहार अंचल कार्यालय परिसर में कुछ असामाजिक तत्व बिना किसी अधिकारिक पद के राजस्व संबंधी कार्यों में हस्तक्षेप कर रहे हैं तथा आम जनता से पैसों की वसूली कर रहे हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने कार्यपालक दंडाधिकारी (सदर अनुमंडल) श्री अजीत कुमार को त्वरित छापेमारी का निर्देश दिया।
श्री अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ शुक्रवार को परिहार अंचल कार्यालय परिसर में औचक छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान परिसर स्थित मंदिर प्रांगण में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसकी पहचान शंकर राय (पिता—स्व. रामवृक्ष राय, साकिन—सहरगामा, वार्ड नं. 05, पंचायत धरहरवा) के रूप में की गई।यह व्यक्ति दाखिल-खारिज, परिमार्जन, राजस्व रसीदों से संबंधित भारी संख्या में दस्तावेजों के साथ मौजूद था। मौके से कई प्रकार के आवेदन पत्र, राजस्व अभिलेख, रसीदें और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए। सभी जब्त सामग्रियों की विधिवत जब्ती सूची तैयार की गई है।इस पूरे मामले में कार्यपालक दंडाधिकारी श्री अजीत कुमार के द्वारा परिहार थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोप है कि यह व्यक्ति बिना किसी अधिकारिक पद के लोगों के काम करवाने के नाम पर कार्यालय परिसर में अवैध रूप से दस्तावेजों का निपटारा कर रहा था।
जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय ने इस कार्रवाई पर कहा,
राजस्व जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कार्यों में बिचौलियों की संलिप्तता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकारी कार्यालयों में आमजन को सीधे, पारदर्शी और भ्रष्टाचारमुक्त सेवा मिलनी चाहिए। अगर कोई भी कर्मी या बाहरी व्यक्ति इस तरह की अवैध गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने जिले के सभी अंचल अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने कार्यालय परिसर में किसी भी गैरकानूनी गतिविधि, संदिग्ध व्यक्ति या बिचौलिए की सूचना मिलते ही तत्काल सख्त कदम उठाएं। जनता को भयमुक्त वातावरण में पारदर्शी सेवाएं प्रदान करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोई भी समझौता इस दिशा में स्वीकार्य नहीं होगा। यह कार्रवाई जिले में प्रशासन की सजगता, पारदर्शिता और आम नागरिकों के प्रति उत्तरदायित्व का स्पष्ट प्रतीक है। यह कदम निश्चित रूप से उन लोगों के लिए चेतावनी है, जो सरकारी तंत्र के भीतर अवैध हस्तक्षेप कर लोगों के अधिकारों का दोहन करते हैं।