खबर दस्तक
मधुबनी/झंझारपुर :
मधुबनी जिले के भैरवस्थान थाने के लालगंज पैटघाट चौक पर स्थित दो मंजिला घर में कुंडी काटकर करीब पांच लाख की चोरी कर ली। घटना गुरुवार रात की है। चोर घर मेन गेट का कुंडी को काट कर प्रवेश किया और घर के अंदर पांच रूम का कुंडी को तोड़ दिया। सभी रूम की अलमीरा को भी तोड़ दिया और उसमें रखे ढाई लाख रुपए का आभूषण एवं दो लाख कैस लेकर चम्पत हो गया। गृहस्वामी अर्जुन चौधरी 22 जून को मुंबई परिवार के साथ गए थे। सीसीटीवी में सभी चोर का चेहरा साफ नजर आ रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंच कर तहकीकात शुरू कर दी। गृहस्वामी मुंबई से दोपहर फ्लाईट से पहुंचे और थाना पर दो लाख कैश, ढाई लाख के आभूषण व कपड़े चोरी कर लिए जाने का आवेदन दिया है।
समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज की जा रही थी।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने कहा कि सीसीटीवी खंगाली जा रही है। आवेदन के आलोक में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है। चोरी की घटना के बाबत जानकारी है कि 22 जून को गृहस्वामी मुंबई चले गए। घर के बाहर चौकीदार के रूप में मिस्त्री गुलमार को रख गए। बीती रात भी गुलमार सोया हुआ था, लेकिन उसको चोरी की भनक भी नहीं लगी। सीसीटीवी में चार चोरों के द्वारा घटना को अंजाम देने की बात सामने आई, जिसमें दो महिला चोर भी शामिल हैं।
मालूम हो कि कुछ माह पूर्व पैटघाट चौक पर एक साथ दस दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। उस चोरी की घटना का उद्भेदन भी नहीं हुआ, और इसी चौक स्थित घर में चोर आराम से चोरी कर ली।