खबर दस्तक :
मधुबनी/हरलाखी
मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित प्रशिक्षण भवन में बीडीओ रवि शंकर पटेल की अध्यक्षता में प्रखण्ड के सभी बीएलओ के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2025 के तहत बूथ लेवल पदाधिकारी (बीएलओ) को घर-घर जाकर मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं को प्री-प्रिंटेड एन्यूमरेशन फॉर्म (गणना प्रपत्र) उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने मतदाताओं से अनुरोध किया कि वे गणना प्रपत्र को आवश्यक स्व प्रमाणित दस्तावेजों के साथ संलग्न कर तथा घोषणापत्र पर हस्ताक्षर करते हुए, यथाशीघ्र संबंधित बीएलओ को उपलब्ध कराएं। कहा कि मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 1 अगस्त 2025 को किया जाएगा। यदि किसी योग्य नागरिक का नाम प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित होने से छूट जाता है, तो वह दावा अवधि के दौरान फॉर्म-6 तथा विहित घोषणा-पत्र के साथ आवेदन प्रस्तुत कर अपना नाम जुड़वाने हेतु आवेदन कर सकेगा।
क्या करेंगे बीएलओ :
बीडीओ ने कहा कि बीएलओ मतदाताओं के घर आयेंगे, पूर्व से भरे हुए एन्यूमरेशन फॉर्म दो प्रतियों में आपको देंगे, आपका फॉर्म भरने में मार्गदर्शन करेंगे। आपके द्वारा भरे हुए गणना प्रपत्र को स्वप्रमाणित दस्तावेजों के साथ एकत्रित करेंगे तथा आपको पावती देंगे। मतदाता दोनों प्रतियों में फॉर्म भरें तथा गणना प्रपत्र में अपना नवीनतम फोटो लगाएं। जरूरी दस्तावेजों को स्वयं-सत्यापित करके संलग्न करें। फॉर्म अपलोड से संबंधित अन्य सहयोग के लिए बीएलओ से संपर्क करें। फॉर्म बीएलओ को वापस दें और प्राप्ति रसीद जरूर लें। कहा कि बीएलओ अपने साथ निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र लेकर मतदाताओं के घर जाएंगे, जिससे आप उन्हें पहचान सकें।
इस मौके पर बीसीओ सतीश चंद्र वर्मा सहित सैकड़ों बीएलओ मौजूद थे।