खबर दस्तक
मधुबनी :
राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल का शनिवार को रांटी रोड स्थित विवाह भवन में कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। इसको लेकर लगातार लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है व कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है। राष्ट्रीय जनता दल के शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व राजद मधुबनी संगठन प्रभारी कुमर राय ने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है व अभिनन्दन समारोह में ज्यादा से ज्यादा लोग आएं, इसके लिए अपील की जा रही है।
वहीं, संगठन प्रभारी ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पूर्व मंत्री मंगनीलाल मंडल को राष्ट्रीय जनता दल बिहार का कमान दिया है। यह अति पिछड़ा समाज के लिए बहुत ही गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि मंगनीलाल मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनने से पार्टी पूरे राज्य व मिथिलांचल के क्षेत्र में पहले से काफी मजबूत होगी, साथ ही कहा कि आगामी 27 व 28 जून को पार्टी कार्यकताओं की ओर से प्रदेश अध्यक्ष का मधुबनी जिला में भव्य अभिनंदन समारोह किया जाएगा।
उसकी तैयारी के लिए व अति पिछड़ा समाज को जागरूक करने के लिए मधुबनी आए हैं। लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी प्रसाद यादव व प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल के संदेश को अतिपिछड़ा समाज के बीच पहुंचाएंगे एवं हजारों की संख्या में मंगनीलाल मंडल के अभिनंदन समारोह में पहुंचकर राष्ट्रीय जनता दल परिवार को मजबूत करने का पैगाम देंगे।
इस मौके पर रामाशीष यादव, राजेंद्र यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।