खबर दस्तक
मधुबनी :
मधुबनी जिलाधिकारी आनंद शर्मा की अध्यक्षता में हुए बैठक के निर्णय के आलोक में शहर में जर्जर सड़कों की मरम्मत कार्य शुरू हो गया है, ताकि लोगों को आवागमन में उत्पन्न होने वाली बाधा की समस्या से निपटा जा सके। नगर निगम प्रशासन ने शहर की इन जर्जर सड़कों को मोटरेबुल बनाने का काम शुरू किया है। डीएम के निर्देश पर शहर की 15 प्रमुख सड़कों को मोटरेबुल बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इनमें स्टेडियम रोड, रेडक्रॉस रोड, महंथी लाल चौक से तिलक चौक, 13 नंबर गुमटी, स्टेडियम चौक से महाराजगंज, मंगरौनी, भच्छी तथा अन्य क्षेत्रों की सड़कों को शामिल किया गया है। सड़कों के हो रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण मेयर अरुण राय और नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान इन्होंने अभियंता और संबंधित कर्मियों को शीघ्रता से कार्यों को पूरा करने का आदेश दिया।
इन सड़कों पर काफी दिनों से अवागमन था बाधित :
सबसे अधिक खराब हालत स्टेडियम रोड की थी, जिसको लेकर स्थानीय लोग लंबे समय से आंदोलनरत थे। इस सड़क की स्थिति इतनी दयनीय हो गई थी कि दर्जनों गड्ढों के कारण न सिर्फ आवागमन बंद हो गया था, बल्कि इस सड़क पर पैदल चलना भी दूभर था। यहां जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर हमेशा गंदा पानी जमा रहता था और जलकुंभी तक उग आई थी। स्थिति यह हो गई थी कि इस मार्ग से ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा का परिचालन पूरी तरह से बंद हो चुका था।
सिंघानिया चौक से स्टेडियम होते हुए गांधी चौक तक की इस सड़क को शहर के वैकल्पिक बाईपास के रूप में जाना जाता था। लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकल पाया। अब डीएम के हस्तक्षेप से सड़क की मरम्मत शुरू हुई है। इसे अस्थाई रूप से मोटरेबुल बनाया जा रहा है, ताकि बारिश के दौरान लोगों को कम से कम परेशानी हो। इस कार्य से न केवल आसपास के लगभग दस हजार की आबादी को राहत मिलेगी, बल्कि शहर की समग्र यातायात व्यवस्था भी सुचारू हो सकेगी।
निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कार्य फिलहाल अस्थाई समाधान के रूप में किया जा रहा है। बारिश के बाद सभी प्रमुख सड़कों की पूर्ण मरम्मत और पक्कीकरण का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।
वहीं, पूर्व पार्षद उमेश प्रसाद, संजय यादव, सुषमा रानी ने निगम प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया है और अपेक्षा जताई है कि यह कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ और शीघ्रता से पूरा होगा।