खबर दस्तक
पटना/मधुबनी :
बिहार विधानसभा में सचेतक, सत्तारूढ़ दल सह खजौली से भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल से पटना स्थित उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस क्रम में उन्होंने श्री जायसवाल को मिथिलांचल की शान-मधुबनी पेंटिंग युक्त एक शाल भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच बिहार विधानसभा के आगामी सत्र, संसदीय क्रिया कलापों और मधुबनी सहित संपूर्ण मिथिलांचल के विकास पर सार्थक और सारगर्भित चर्चा हुई। विधानसभा में सचेतक श्री प्रसाद को प्रदेश अध्यक्ष श्री जायसवाल का स्नेह और बहुमूल्य सहयोग तथा मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ, जिसके लिए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया।