खबर दस्तक
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिला के जयनगर अनुमंडल के कमला पुल के पश्चिमी तट पर स्थित पर्णकुटी मंदिर परिसर में श्रावणी मेला को लेकर बोलबम सेवा समिति का बैठक आयोजित की गई, जिसमे बालक बाबा दास नागा के अध्यक्षता में श्रावणी महीना में कांवरिया की सेवार्थ हेतू एक टीम का गठन किया गया। बैठक में सभी सदस्यों ने मेला को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन करने के लिए विचार-विमर्श किया। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसको लेकर सभी सुरक्षात्मक पहलुओं पर भी विचार किया गया।
मेला को सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्यकारिणी टीम का गठन किया गया। जिसमें संयोजक के तौर पर बालक दास(बाबा), मुखिया अवध बिहारी यादव, पूर्व मुखिया मदन यादव, पूर्व मुखिया उमेश यादव, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद तिवारी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोज चौधरी अध्यक्ष के रूप में शशि शेखर हजरा, उपाध्यक्ष रामनाथ राय, कोषाध्यक्ष अजय कापड़, कार्यकारणी अध्यक्ष उमेश राय, सचिव पंकज कुमार, उप कोषाध्यक्ष सुर्यदेव पासवान, उप सचिव कृष्णा साफी सहित अन्य लोगों को शामिल किया गया।
इस अवसर पर बोलबम सेवा समिति के अध्यक्ष शशि हजरा ने कहा कि यहाँ हर साल बोलबम सेवा समिति के द्वारा कांवरिया को ठहरने के लिए जगह,दवाई,पेय जल इत्यादि की व्यवस्था की जाती है। इस श्रावणी मेला में विभिन्न प्रकार के झूले,मीना बाजार सहित कई दुकाने भी लगाई जाएगी। प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु पवित्र कमला नदी से जलभराव करके कपलेश्वर स्थान,कल्याणेश्वर स्थान,जागेश्वर स्थान,शिलानाथ एवं विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं।इस बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया।
इस मौके पर कई लोग मौजूद थे।