खबर दस्तक
दरभंगा :
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर मैथिली विभाग की शोध-पत्रिका मैथिली का लोकार्पण कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के द्वारा किया गया। कुलपति कार्यालय में लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति ने मैथिली विभाग के शिक्षकों को बधाई देते हुए निरंतर अकादमिक गतिविधियों में सक्रिय रहने के लिए शुभकामनाएं दिया। उन्होंने कहा कि विभागाध्यक्ष को सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए, ताकि साहित्यिक उत्कर्ष के साथ मातृभाषाओं के विकास और अनुसंधानपरक अध्ययन का उत्तरोत्तर संवर्धन हो सके।
विदित हो कि लगभग तीन दशकों से मैथिली का प्रकाशन होता रहा है। यह शोध- पत्रिका आईएसएसएन नंबर के साथ पीयर रिव्यूड श्रेणी में भी परिगणित है। लोकार्पित पत्रिका का यह 58 वां अंक है, जिसमें अधिकांश शोधार्थियों के शोध आलेख संकलित हैं।
इस मौके पर विभागाध्यक्ष प्रो. दमन कुमार झा ने कहा कि विभाग द्वारा कई साहित्यिक आयोजन किए जाते हैं। इससे शिक्षक- शोधार्थी एवं छात्रों को लाभ मिलता रहा है।
इस अवसर पर कुलानुशासक प्रो. विजय कुमार यादव, विभागीय शिक्षक प्रो. अशोक कुमार मेहता, डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. अभिलाषा कुमारी, डॉ. सुरेश पासवान एवं शोधार्थी दीपेश कुमार आदि मौजूद थे।